बारिश के मौसम में 10 romantic poses जो आपको देंगे amaging results और ऐसे moments जो आपको हमेशा याद रहेंगे।
1.Casual dress पहनें आपको एक umrella use करना होगा । और बिना camera consious हुए एक दूसरे में खो जाना है। इससे आपको पिक्चर में एक नेचुरल लुक मिलेगा।

2.दूसरे pose में आपको एक खुली सड़क पर सिंपल ड्रेसिंग में सिर्फ couple dance step करना होगा।कैमरे में न देखते हुए बस उस moment को enjoy करे।

3.तीसरे pose में आगे की ओर चलते हुए कैमरे की तरफ देखे । एक दूसरे को होल्ड करते हुए मुस्कुराते हुए pose दे। ये pose आपको effortless दिखाना होगा।

4.चौथे pose मे आपको एक दूसरे को होल्ड करते हुए close आना है। Kiss के साथ ये बहुत रोमांटिक pose होगा जो बेडरूम के interior मे बहुत unique look देगा।

5.पांचवा pose थोड़ा फिल्मी है । पर हर इंसान अपनी लाइफ का हीरो होता है तो इस rainy season आप भी थोड़ा हो सकते है और इस मूवी के सीन को recreate कर सकते है।

6.छठे pose में एक colourful umrella ले। और एक दूसरे के क्लोज आते हुए eye contact करे। और mild सी स्माइल चहरे पे होनी चाहिए।देखने में effortless लगे । इसके लिए आपको camera consious नही होना हैं।

7. छठे pose में एक colourful umrella ले। और एक दूसरे के क्लोज आते हुए eye contact करे। और mild सी स्माइल चहरे पे होनी चाहिए।देखने में effortless लगे । इसके लिए आपको camera consious नही होना हैं।

8.आठवे pose मे आपको एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए normal walk करना होगा। चहरे पे natural smile और हाथो मे shoes unique results लाएंगे।

9.नौवें pose में आपको एकदुस्रे को होल्ड करते हुए opposite direction me खड़ा होना है एक दूसरे को आंखो में देखे और भूल जाए की पिक क्लिक हो रही है। रैंडम क्लिक बहुत शानदार results देगें।

10. दसवां pose बारिश के बाद का होगा । पतियों पर बारिश की बूंदे आपको अपने पार्टनर पे गिरानी होंगी। किस के साथ ये pose बहुत शानदार रिजल्ट देगा।

Read more