Attractive personality कैसे बनाए : personality development tips in hindi

सिर्फ कुछ बातों का ध्यान रख के आप बना सकते है attractive personality और पा सकते है कामयाबी। 

आज के दौर में हर कोई अट्रैक्टिव दिखना चाहता है। ओर ये जरूरी भी है । आज हर तरफ इतना कंपटीशन है और अगर हमारी पर्सनेलिटी अच्छी नहीं होगी तो हमे इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। कई बार हम जाने अंजाने में ऐसे काम कर देते है या ऐसे behave कर देते है जो हमारी पर्सनेलिटी पर बुरा असर डालता है और लोगो के सामने हमारी इमेज खराब कर देता है

तो चलिए बात करते है की पर्सनालिटी को कैसे इतना सुधारे की हर कोई हमारा दीवाना हो जाए ।

खुद को बेहतर बनाने के लिए छोटे छोटे बदलाव लाए।

*मजाकिया सेंस ऑफ ह्यूमर:

ये इंसान का वो गुण है जो सबको उसकी ओर आकर्षित करते है। आप जहा भी रहे वहा का माहौल लाइट रहे। ना की नेगेटिव या सीरियस। आपके आस पास जो लोग है। कोशिश करे उनको पॉजिटिव vibes देने की।

Honest or upfront (निष्कपट)रहिए:

आपके अंदर अगर ये गुण होंगे तो हर कोई आपको पसंद करेगा । कोई दिखावा मत रखिए । जो आप है वही दिखाए लोगो को।  कई बार हम परफेक्ट दिखने के चक्कर में हसी का पत्र भी बन सकते है। 

Kindness (दया भाव )रखिए:

जिस तरीके से हम लोगो के साथ व्यवहार करते है  ,सभी का ध्यान हमारे और जाता है  तो कोशिश यही करे की चाहे कोई भी हो सभी के साथ रिस्पेक्ट से बात करे। अभद्र भाषा के प्रयोग न करे। अपने से नीचे वर्ग के लोगो से rudly बात करना आपकी पर्सनेलिटी को खराब कर देगा

Confident रहिए:

कॉन्फिडेंस होना बहुत जरूरी है। इसके बिना बिलकुल काम नही चलने वाला । हां कुछ बातों पर शरमाना ठीक है और हर जगह ऐसा करना आपकी पर्सनेलिटी को खराब कर सकता है। खुद को किसी से कम मत समझिए l 

Independent बनिए:

खुद को किसी पर आश्रित रखना  आपकी पर्सनेलिटी को अच्छा बनने ही नहीं देगा । किसी भी तरह से किसी पर निर्भर ना रहें चाहे वो फाइनेंशियली हो या इमोशनली। खुद के दम परजिंदगी जीए। 

Intelligence:

अगर आप इंटेलिजेंट लगेगे तो सभी आपकी और अट्रैक्ट होंगे। नई नई चीजे सीखिए। Up to date रहे।  हमेशा लर्निंग attitude रखिए। 

Down to Earth रहिए:

अभिमानी और घमंडी लोग किसी को भी पसंद नही आते। हमेशा सरल स्वभाव रखे। सभी से मीठे लहजे में बात करे ।  आपका ये गुण सभी का दिल जीत लेगा।

Ambitious बनिए:

लाइफ में एक बड़ा goal set कीजिए और उसे पाने में इतने व्यस्त रहिए की किसी के लिए आप easily available ही ना हो ।  आपका पूरा ध्यान अपनी लाइफ को better bnane में होना चाहिए न की फालतू बातों की ओर। 

Fitness और dressing sense पर  ध्यान दे:

एक्सीसाइज कीजिए बॉडी को वेल मेंटेन रखिए।  ड्रेसिंग सेंस up to date रखिए। खुद में क्या कमी है उसके बारे में सोचिए। याद रखिए दुनिया से पहले आपको अपनी कमी दिख जानी चाहिए ताकि आप समय रहते उसे ठीक कर ले

Body language सुधारे :

हर वक्त  ढ्ढीले ना रहे।  हमेशा एनर्जी से भरपूर और एक्टिव रहें । बेवजह आलस ना करे। 

ये कुछ  टिप्स थे जो आपकी पर्सनेलिटी को सुधार सकते है और अगर आप इन बातो पर अमल करेंगे तो  आप जिन भी लोगो से मिलेंगे उनके दिल में एक छाप छोड़ देंगे 

 धीरे धीरे खुद पर काम कीजिए । शुरुआत में आपको इन सब बातों का पालन करने में परेशानी होगी  पर कुछ समय बाद ये आपकी आदत बन जाएगी । ओर फिर आप खुद को पहले से बेहतर पाएंगे।

explore more

Glowing skin tips in hindi : चहरे पर चमक लाने के लिए अपनाए ये आदतें।

Read more

Sharing is caring

Recommended Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.